menu-search
Thu Aug 18 2022 23:15:57 GMT+0530 (India Standard Time)
Visitors: 136146
Share Post
फ़िल्म अभिनेता और पद्म भूषण अनुपम खेर को हिंदू यूनिवर्सिटी आफ अमेरिका 18 सितम्बर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकरित करेगी। मास्टर्स और डॉक्टेरल डिग्री पूरी कर चुके छात्रों की ग्रेजुएट सेरेमनी के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर अनुपम खेर अपने विशेष भाषण के जरिए छात्रों का हौंसला बढ़ाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर अपनी एक फिल्म की शूटिंग को लेकर इन दिनों अमेरिका में हैं। इस दौरान वह कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के मशहूर रेस्टोरेंट 'सोना' में न सिर्फ खाना खाया, बल्कि वहां मौजूद शेफ के साथ फोटोज भी खिंचवाईं थी।
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire