Home » देश » चम्बल में स्टीमर खराब होने से 4 सैकड़ा यात्री टापू पर फंसे

चम्बल में स्टीमर खराब होने से 4 सैकड़ा यात्री टापू पर फंसे

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Oct 2021 4:51 AM GMT

चम्बल में स्टीमर खराब होने से 4 सैकड़ा यात्री टापू पर फंसे

Share Post

सबलगढ़।चम्बल नदी अटार घाट पर सोमवार को मुरैना जिला प्रशासन व पुलिस की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सोमवार को चम्बल का जलस्तर बहुत बढ़ गया था।जलस्तर की भयावहता को देखते हुए मध्यप्रदेश की ओर से चलने वाले स्टीमर को संचालकों ने बन्द कर दिया था , किंतु राजस्थान की ओर से करीब 400 लोग चम्बल पर मध्यप्रदेश में आने के लिए आ गए।इनमें मध्यप्रदेश से राजस्थान करोली माता के दर्शन तथा अन्य कार्यों से गये हुये लोग शामिल थे ।यह सभी यात्री व श्रृध्दालु राजस्थान के स्टीमर से आने लगे । क्षमता से अधिक यात्रियों को स्टीमर रहा था तभी उसमें खराबी आ गई और बीच नदी में बन्द हो गया।मजबूरी में यात्री चम्बल नदी के बीच मे रेत के टापू पर फंस गए।इस घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एसडीएम सबलगढ एलके पाण्डे को निर्देशित किया कि शीघ्र ही सभी फंसे हुये लोंगो को सुरक्षित बाहर निकाला जाये । इस पर एसडीएम अपने साथ तहसीलदार श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी,थानाप्रभारी टेंटरा जयदीप भदौरिया नायब तहसीलदर विश्राम शाक्य को लेकर चम्बल पर पहुंचे । मध्यप्रदेश के स्टीमर से सभी यात्रियों को सकुशल निकाला गया।

Share it
Top