Home » देश » मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, जांच शुरू

मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, जांच शुरू

👤 mukesh | Updated on:5 Dec 2021 8:11 PM GMT

मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, जांच शुरू

Share Post

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई जाने से पहले रोका और उन्हें हिरासत में लिया है। इसके बाद ईडी की टीम जैकलिन को दिल्ली हेड आफिस ले गई और मनी लॉड्रिंग एंगल से पूछताछ कर रही है। ईडी की ओर से इस कार्रवाई का ब्योरा मीडिया को साझा नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ईडी ने 200 करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितता मामले में जैकलिन फर्नांडिस के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। इसी वजह से आज जैसे ही जैकलिन फर्नांडिस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची, इमिग्रेशन विभाग ने तत्काल ईडी को सूचित कर दिया। इसके बाद ईडी की टीम ने पहले जैकलिन फर्नांडिस को दुबई जाने से रोका और फिर हिरासत में लेकर दिल्ली ईडी आफिस पहुंचा दिया।

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम जैकलिन फर्नांडिस से सुरेश चंद्रशेखर मामले में 200 करोड़ रुपये की वसूली की मनी लॉड्रिंग एंगल से गहन पूछताछ कर रही है। सुरेश चंद्रशेखर से जैकलिन फर्नांडिस पर 200 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top