Home » देश » किसान आंदोलन के कारण लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

किसान आंदोलन के कारण लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Dec 2021 9:23 AM GMT

किसान आंदोलन के कारण लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

Share Post

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने पंजाब के फिरोजपुर मंडल में चल रहे किसान आंदोलन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस और 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल सहित कई ट्रेनों को 29 दिसम्बर को रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, फिरोजपुर मंडल में चल रहे किसान आंदोलन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन को मंगलवार को,14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस और 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन को 29 दिसम्बर को रद्द कर दिया गया है।

इसी तरह से अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस और 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 29 दिसम्बर को निरस्त रहेंगी। काठगोदाम से 28 दिसम्बर को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा जयगनगर से 28 दिसम्बर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक ही जाएगी। यह ट्रेन अमृतसर नहीं जाएगी। अमृतसर से 29 दिसम्बर को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर नई दिल्ली से चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

दरअसल, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जम्मूतवी रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार थमने से लोगों का सफर अधर में लटक गया है। लखनऊ के चारबाग आरक्षण केंद्र पर जम्मू की ट्रेनों के टिकट कैसिंल कराने के लिए यात्रियों की भीड़ जुटने लगी है। (हि.स.)



Share it
Top