Home » देश » इटली से अमृतसर आयी फ्लाइट में 182 में से 100 पैसेंजर निकले संक्रमित

इटली से अमृतसर आयी फ्लाइट में 182 में से 100 पैसेंजर निकले संक्रमित

👤 Veer Arjun | Updated on:6 Jan 2022 9:06 AM GMT

इटली से अमृतसर आयी फ्लाइट में 182 में से 100 पैसेंजर निकले संक्रमित

Share Post

अमृतसर । पंजाब (Punjab) के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Amritsar International Airport) पर इटली (Italy) से आई एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (flight) में 100 लोग संक्रमित (infected) मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 182 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है.

देश में कोरोना वायरस (corona virus) तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले

कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है. नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं. इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं.

देश में ओमिक्रॉन के 2,630 केस

ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं.

दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख केस आए

दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख केस पिछले 24 घंटे में मिले हैं. अमेरिका सबसे संक्रमित देश हैं. यहां अब तक 58,805,186 केस सामने आ चुके हैं. जबकि भारत दूसरे नंबर पर हैं. भारत में अब तक 35,109,286 केस सामने आ चुके हैं. संक्रमण के मामले में इन दोनों देशों के बाद ब्राजील, यूके, फ्रांस, रूस, टर्की और जर्मनी हैं.

Share it
Top