Home » देश » दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए मामले

👤 mukesh | Updated on:14 Jan 2022 8:28 PM GMT

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए मामले

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 24,383 लोग संक्रमित हुए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26,236 लोग बीते 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं और संक्रमण की दर 30.64 फीसदी पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गुरुवार को 28,867 कोरोना के मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 29.21 फीसदी पहुंच गई थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा था कि कोरोना के नये मामले 25,000 से कम आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा था कि यहां के अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की संख्या स्थिर हो रही है। कोरोना से जितनी भी लोगों की मृत्यु हुईं हैं उनमें से अधिकतर लोगों को पहले से कोई न कोई बीमारी थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top