Home » देश » पंजाबः भगवंत मान चुने गए विधायक दल के नेता, आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

पंजाबः भगवंत मान चुने गए विधायक दल के नेता, आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

👤 mukesh | Updated on:11 March 2022 8:44 PM GMT

पंजाबः भगवंत मान चुने गए विधायक दल के नेता, आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

Share Post

16 को खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित विधायकों ने भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुन लिया है। अब मान शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

पंजाब में 117 विधायकों वाली विधानसभा में सरकार चलाने के लिए 59 सीटों पर जीत की जरुरत है। आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली है। चुनाव जीतने के बाद आज भगवंत मान पहले दिल्ली गए जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। दिल्ली से लौटने के बाद देर शाम को मोहाली के एक होटल में विधायक दल की बैठक हुई।

पार्टी प्रभारी जरनैल सिंह एवं सह प्रभारी राघव चढ्डा की मौजूदगी में हुई बैठक में सभी विधायकों ने भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना गया।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने बताया कि वह शनिवार को सुबह 10 बजे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करके सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर जाकर दरबार साहिब में माथा टेका जाएगा। इसके बाद 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top