Home » देश » 4G से 1000 गुना अधिक होगी 6G की रफ्तार, जानें भारत में कब मिलेगी इसकी सुविधा

4G से 1000 गुना अधिक होगी 6G की रफ्तार, जानें भारत में कब मिलेगी इसकी सुविधा

👤 Veer Arjun | Updated on:19 May 2022 8:27 AM GMT

4G से 1000 गुना अधिक होगी 6G की रफ्तार, जानें भारत में कब मिलेगी इसकी सुविधा

Share Post

नई दिल्‍ली । देश में 6जी इंटरनेट सेवा (6G Internet Service) इस दशक के अंत तक शुरू करने की तैयारी है। दावा किया जा रहा है कि 6जी इंटरनेट की रफ्तार 4जी से एक हजार गुना अधिक तेज होगी। वहीं 5जी इंटरनेट सर्विस (internet service) की तुलना में इसकी गति 100 गुना अधिक हो सकती है।

अंतरराष्ट्रीय कंपनी टेक टारगेट की रिपोर्ट के अनुसार ,दुनिया में 2028 से 2030 के बीच 6जी हाईस्पीड इंटरनेट की शुरुआत हो सकती है। वहीं मार्केट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 6जी इंटरनेट के शुरू होने से पहले 6जी ढांचा और टेस्ट बेड (परीक्षण क्षेत्र) का बाजार वर्ष 2030 तक पांच अरब डॉलर का होगा।

कैसे काम करेगा 6जी?

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के सूचना एवं तकनीक के वैज्ञानिक डॉक्टर महयार श्रीवनीमोगध्म ने बताया कि 6जी नेटवर्क रेडियो स्पेक्ट्रम के उच्च श्रेणी के सिग्नल से संचालित होगा। संभव है कि वायरलेस डाटा से इंटरनेट की गति कई गुना और तेज हो जाएगी। 6जी इंटरनेट के लिए आने वाले समय में उपग्रहों के प्रक्षेपण का दायरा भी तेजी से बढ़ेगा।

दावा: एक सेकंड में 142 घंटे की फिल्म डाउनलोड

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के अनुसार 6जी इंटरनेट की गति एक टेराबाइट या आठ हजार गिगाबाइट्स प्रति सेकंड हो सकती है। आसान शब्दों में समझें तो 5जी स्पीड में एक फिल्म को डाउनलोड करने में कुछ सेकंड लगते हैं। वहीं 6जी इंटरनेट की सुविधा शुरू होने के बाद एक सेकंड के भीतर 142 घंटे की फिल्म आसानी से डाउनलोड हो सकती है।

पांच दशक में ऐसे बदला इंटरनेट

1जी- 1979 लैंड लाइन, बेसिक फोन से बात

2जी- 1991 संदेश भेजने की सुविधा शुरू

3जी- 2001 मैसेज, एसएमएस और इंटरनेट

4जी- 2009 एसएमएस, इंटरनेट, वीडियो, मोबाइल

5जी- 2019 एसएमएस, इंटरनेट, वीडियो, मोबाइल, अल्ट्रा एचडी वीडियो

6जी- 2030 आधुनिक कृत्रिम बुद्धिमता युक्त इंटरनेट

स्रोत: इंटरनेशनल टेलीक्म्युनिकेशन यूनियन

मौजूदा स्थिति: भारत में 4जी और दुनिया में 4जी

इंटरनेट स्पीड मापने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पीडटेस्ट का संचालन करने वाली कंपनी ओकला का दावा है कि भारत में 4जी मोबाइल डाउनलोड स्पीड 30 से 40 एमबीपीएस होने का दावा है। हालांकि मिलने वाली स्पीड 11.58 एमबीपीएस होती है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और कतर में ये स्पीड 60 एमबीपीएस तक है।

देश में 5जी फोन की मांग बढ़ी

देश में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की कवायद तेज होने के साथ 5जी तकनीक से लैस फोन की मांग बढ़ गई है। काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार ,वर्ष 2021 में कुल बिकने वाले फोन में से 16 फीसदी फोन 5जी से लैस थे। वर्ष 2020 में 5जी युक्त फोन बिकने की दर महज तीन फीसदी थी। अनुमान है कि 2022 के अंत तक ये दर 40 फीसदी तक हो जाएगी।

दुनिया में 6जी को लेकर तैयारी

अमेरिका: डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने 6जी परीक्षण के पहले चरण का काम पूरा कर लिया है। फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने वर्ष 2020 में स्पेक्ट्रक जांच के लिए 6जी आवृत्ति को खोला था। परीक्षण 95 गिगाहार्ट्ज से तीन टेरा हार्ट्ज पर हुआ था।

चीन: पर्पल माउंटेन लैबोरेट्रीज ने इस वर्ष जनवरी में दावा किया था कि परीक्षण में 6जी इंटरनेट स्पीड 206.25 गिगाबिट्स प्रति सेकंड रही है जिसे विश्व रिकॉर्ड माना जा रहा है। चीन ने वर्ष 2020 में 6जी इंटरनेट के लिए उपग्रह का प्रक्षेपण भी किया है।

फिनलैंड: आल्तो यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के वैज्ञानिक 6जी पर शोध कर रहे हैं। फिनलैंड में नोकिया बेल लैब्स के वैज्ञानिक डॉक्टर मिक्को उस्तालो के अनुसार 6जी इंटरनेट का परीक्षण प्रक्रिया में है। ये स्पष्ट है कि इसकी गति हैरान करेगी।

दक्षिण कोरिया: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन्स रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 6जी के लिए टेराहाट्र्ज फ्रिक्वेंसी पर शोध शुरू कर दिया है। अनुमान है कि 6जी की स्पीड 4जी एलटीई से 100 गुना अधिक होगी। वहीं 5जी की तुलना में ये गति पांच गुना अधिक होगी।

वियतनाम: सूचना एवं सचार मंत्रालय का कहना है कि वर्ष 2028 में देश में 6जी सेवा की शुरुआत हो सकती है। दावा है कि वियतनाम इंटरनेट स्पीड के मामले में वर्ष 2025 तक दुनिया के शीर्ष 30 देशों में शामिल हो जाएगा जो बड़ी उपलब्धिक होगी।

Share it
Top