Home » देश » पत्राचाल घोटाला: शिवसेना नेता संजय राऊत से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ

पत्राचाल घोटाला: शिवसेना नेता संजय राऊत से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ

👤 mukesh | Updated on:1 July 2022 9:09 PM GMT

पत्राचाल घोटाला: शिवसेना नेता संजय राऊत से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ

Share Post

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत से कथित पत्राचाल घोटाले में 10 घंटे मनी लॉड्रिंग एंगल से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद संजय राऊत ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने ईडी को पूरा सहयोग दिया है। अगर ईडी उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाती है तो वे फिर से ईडी दफ्तर में हाजिर होकर सहयोग करेंगे।

जानकारी के अनुसार ईडी के दूसरे समन पर शुक्रवार को संजय राऊत वकीलों के साथ दोपहर 12 बजे दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। इसके बाद ईडी ने पत्राचाल घोटाला मामले में पूछताछ की।

बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकांश सवालों का जवाब संजय राऊत ने नहीं जानते हुए कह कर दिया है। संजय राऊत से पूछताछ ईडी ने रात तकरीबन पौने दस बजे बंद की और इसके बाद राऊत ईडी दफ्तर से बाहर निकले। इसके बाद संजय राऊत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में वे ईडी के समन के बाद वह ईडी दफ्तर पहुंचे और पूछताछ में सहयोग दिया है। इसके आगे जब भी ईडी को जरूरत होगी वे पूछताछ में सहयोग देंगे।

उल्लेखनीय है कि कथित पत्राचाल घोटाले में ईडी ने फरवरी महीने में संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को गिरफ्तार किया था। प्रवीण राऊत के बैंक खाते से संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में 83 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने के सबूत ईडी को मिले हैं। आरोप है कि इसी पैसे से संजय राऊत ने अलीबाग में जमीन खरीदी है। ईडी इस मामले में संजय राऊत की पत्नी से पूछताछ कर चुकी है और उनकी तथा प्रवीण राऊत की संपत्ति जब्त की है। इसी मामले में आज ईडी ने संजय राऊत से पूछताछ की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top