Home » देश » महाराष्ट्र: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 से ज्यादा यात्री घायल

महाराष्ट्र: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 से ज्यादा यात्री घायल

👤 Veer Arjun | Updated on:17 Aug 2022 10:16 AM GMT

महाराष्ट्र: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 से ज्यादा यात्री घायल

Share Post

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) में आज भीषण ट्रेन हादसा (train accident) हुआ है. यहां भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई है, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी एक पटरी से उतर गई. इस हादसे में 50 लोग जख्मी (injured) हुए हैं. इनमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह ट्रेन रायपुर की ओर से नागपुर की ओर आ रही थी. तभी भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी के साथ गोंदिया शहर के पास टक्कर हो गई. इसमें ट्रेन का S3 डिब्बा पटरी से उतर गया. इसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ है. यह हादसा मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण हुआ है. राहत की बात ये है कि इसमें किसी भी यात्री की मौत की सूचना नहीं है. हादसे का शिकार हुई ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.

ट्रेन रूट हुआ बहाल

वहीं इस पूरे मामले में भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा हुआ. प्रभावित ट्रेन सुबह 5.24 बजे साइट से रवाना हुई और सुबह 5.44 बजे गोंदिया पहुंची. सुबह 5.45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया. सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि 2-3 यात्री घायल हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी सभी यात्रियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पीछे से टकराई थी ट्रेन

इस घटना में घायल यात्रियों को गोंदिया जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में ले जाया गया है. यह घटना मध्य रात्रि के दौरान हुई है. यह दोनों ही ट्रेनें एक ही दिशा की ओर से यानी यानी नागपुर की ओर जा रही थी. भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आग जा रही थी, लेकिन गोंदिया शहर से पहले मालगाड़ी को सिगनल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी. इसकी वजह से भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया.

3 अप्रैल को नासिक में हुआ था रेल हादसा

इससे पहले बीते 3 अप्रैल को महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ था. इसमें जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. डाउन लाइन पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

Share it
Top