Home » NCR » क्रिकेट मैच व शब-ए-बारात के लिए टैफिक पुलिस ने किए इंतजाम

क्रिकेट मैच व शब-ए-बारात के लिए टैफिक पुलिस ने किए इंतजाम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 April 2019 6:03 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 20 अप्रैल की रात को होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच और मुस्लिमों के धार्मिक कार्यक्रम शब-ए-बारात के लिए विशेष इंतजाम किए हैं जिससे यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिले और वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस संबंध में ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार 20 अप्रैल को रात 8 से 11.30 तक दिल्ली कैपीटल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच के लिए वैध स्टिकर लगे वाहन रिंग रोड से जवाहर लाल नेहरू मार्ग होते हुए बहादुर शाह जफर मार्ग की ओर आएंगे और वहां पेट्रोल पंप के पास पी-1 तथा पी-3 पार्किंग में अपने वाहन पार्प कर सकेंगे। बिना स्टिकर वाले वाहनों को पार्प एंड राइड की सुविधा मिलेगी। ऐसे वाहन चालक अपने वाहनों को माता सुंदरी मार्ग, शांति वन और यमुना वेलोड्रम की पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे। पार्प एंड राइड की सुविधा मैच शुरू होने से दो घंटे पहले शुरू होगी और एक घंटे बाद तक जारी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। मेट्रो से आने वाले दर्शकों को दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा जो फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के समीप हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्टेडियम के आसपास के रास्तों का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों से मार्ग में बदलाव का ध्यान रखने को कहा है जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो। स्टेडियम में इलेक्ट्रॉनिक आइटमों जैसे लैपटॉप, कैमरा, वीडियो कैमरा, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी और खाद्य पदार्थ के पैकेट, पानी की बोतल, सिगरेट लाइटर, चाकू, हथियार आदि प्रतिबंधित है। दर्शकों से ऐसी प्रतिबंधित वस्तुएं स्टेडियम में न लाने को कहा गया है।

Share it
Top