Home » NCR » होंडा मोटरसाइकिल व वेव इंफाटेक सेमीफाइनल में

होंडा मोटरसाइकिल व वेव इंफाटेक सेमीफाइनल में

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 March 2019 3:28 PM GMT
Share Post


फरीदाबाद, (वीअ)। मानव रचना कारपोरेट किकेट टूर्नामेंट के पहले क्कार्टर फाइनल मुकाबले में होंडा मोटरसाइकिल ने होंडा कार की टीम को नौ विकेट से हराया। वहीं दूसरे क्कार्टर फाइनल में वेव इंफाटेक ने सुपीम कोर्ट की टीम को 134 रन से हराया। दोनों मुकाबला मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेले गए थे। मानव रचना शिक्षण संस्थान के खेल निदेशक सरकार तलवाड़ ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए पोत्साहित किया। इस जीत के साथ दोनों टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

होंडा कार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 211 रन बनाए। बल्लेबाज पुनीत ने सात छक्के लगाकर 79, अजय मिश्रा ने दो छक्कों की बदौलत 34 और कपिल सैनी ने 30 रन बनाए। होंडा मोटरसाइकिल की ओर से अमित यादव, संदीप भाटी ने तीन.तीन और शुभम व विपिन ने एक-एक विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए होंडा मोटरसाइकिल की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाज हितेश ने 13 छक्के लगाकर 117, अमित भारद्वाज ने छह छक्कों की बदौलत 44 और सन्नी ने 49 रन बनाए। होंडा कार की ओर से विकम ने एक विकेट ली। इस मुकाबले में एमआरआइआइआरएस के अकादमिक डीन डॉ.नरेश ग्रोवर ने हितेश को मैन ऑप द मैच दिया।

दूसरे क्कार्टर फाइनल मुकाबले में वेव इंफाटेक की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बल्लेबाज आशीष ने 16 छक्कों की बदौलत 142, मनीष ने 32 रन बनाए। सुपीम कोर्ट की ओर से आदित्य ने तीन, विशाल, माधव और पुनीत ने एक-एक विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपीम कोर्ट की 122 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज आदित्य ने 37, सौरभ ने 27 और क्षितिज ने 26 रन बनाए।

वेव इंफाटेक की ओर से राहुल ने चार, सचिन ने तीन और आशीष ने एक विकेट ली। इस मुकाबले में आशीष को शानदार पदर्शन करने पर मानव रचना शिक्षण संस्थान के खेल निदेशक सरकार तलवाड़ ने मैन ऑप द मैच दिया।

Share it
Top