Home » NCR » अवैध शराब की खेप के साथ सप्लायर अरेस्ट

अवैध शराब की खेप के साथ सप्लायर अरेस्ट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 April 2019 6:26 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। नार्थ वैस्ट जिले की थाना जहांगीरपुरी पुलिस ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को अरेस्ट किया है। इसकी पहचान रोहतक, हरियाणा निवासी परमजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से अवैध शराब के 1600 पब्बे बरामद किए है।

डीसीपी नार्थ वैस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी पुलिस थाने के दो कांस्टेबल मनीष और दीपक बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब वह रात को लगभग 9 बजे भलस्वा फ्लाई ओवर रिंग रोड के पास पहुंचे तो उन्होंने मुकरबा चौक से कश्मीरी गेट की ओर एक सफेद रंग की फोर्ड फियेस्टा कार को आते हुए देखा।

उस कार में कार्टन भरे हुए थे। दोनों कांस्टेबलों ने उस कार का पीछा कर उसे मुकंदपुर चौक से कुछ पहले ही रोक लिया। पुलिस को देखकर कार चला रहे ड्राइवर ने कार वहीं छोड़कर भागने का पयास किया लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। चालक की पहचान परमजीत के रूप में हुई। जब पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें केवल हरियाणा में बिकी के लिए मान्य अंकित अवैध शराब के 32 कार्टन मिले। पत्येक कार्टन में 50 पव्बे थे। पुलिस ने अवैध शराब और कार को जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह शराब हरियाणा से खरीदकर दिल्ली में बेचने के लिए लाया था।

Share it
Top