Home » NCR » डिलीवरी के दौरान महिला की मौत

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 April 2019 6:31 PM GMT
Share Post

फरीदाबाद, (वीअ)। मोहना के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ज्यादा रक्प बहने के कारण मौत हुई। परिजनों ने अस्पताल में रात को ड्यूटी कर रही एक नर्स के साथ कहासुनी की, उन्होंने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और मृतक महिला का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।

गांव मोहना के रहने वाले मनोज कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सुनीता को मंगलवार रात पसव पीडक्वा हुई।

उसे मोहना के पाथमिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया। अस्पताल में उसकी सामान्य डिलीवरी हो गई और उसने बेटे को जन्म दे दिया। डिलीवरी के दौरान ज्यादा रक्प बहने के कारण सुनीता को मोहना से बादशाह खान अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर उसने दम तोडक्व दिया।

क्या कहते है थाना पभारी

थाना छांयसा पभारी ने कहा कि सुनीता की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों का पैनल गठित किया गया है। यदि डॉक्टरों की रिपोर्ट में नर्स व डॉक्टर की लापरवाही सामने आई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने सामान्य कार्रवाई की है।

Share it
Top