Home » NCR » देल्ही हॉर्स शो में एमिटी राइडिंग एकेडमी के राइडर ने जीता मेडल

देल्ही हॉर्स शो में एमिटी राइडिंग एकेडमी के राइडर ने जीता मेडल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 April 2019 6:32 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। दिल्ली कैंट के आर्मी इक्वेस्ट्रियन सेंटर में चल रहे दिल्ली हॉर्स शो में नोएडा के एमिटी राइडिंग एकेडमी के राइडरों ने विभिन्न पतियोगिताओं में 13 मेडल जीतकर अपने संस्थान का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने एमिटी राइडिंग एकेडमी के सभी राइडरों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए बधाई दी। विदित हो कि दिल्ली हॉर्स शो में 500 से अधिक पतियोगीयों ने सेना, पैरा मिलिट्री, राइडिंग क्लब, विद्यालय एंव संस्थानो से विभिन्न चार गुप जैसे सीनीयर, यंग राइडर, जुनियर एंव बच्चों में हिस्सा लिया था।

एमिटी राइडिंग एकेडमी के निदेशक कर्नल (रिटार्यड) पकाश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कैंट में दिल्ली हॉर्स शो का आयोजन किया गया और विभिन्न पतियोगिताओं में एमिटी राइडिंग एकेडमी के 20 राइडरों ने हिस्सा लिया था। जिसमें एमिटी राइंडिग एकेडमी के राइडरों ने कुल 01 रजत पदक एंव 12 कांस्य पदक पाप्त किये। कर्नल भट्ट ने बताया कि दिल्ली हॉर्स शो के हैक्स पतियोगिता के गुप 01 में आर्यन सोढ़ी ने कांस्य, गुप 02 में रूपल हांडा, राघव गुप्ता और संस्कृति चौहान ने कांस्य, स्टिक एंड बॉल पतियोगिता में गुप 02 में अबीर अग्रवाल एंव आलिया अग्रवाल ने कांस्य, बॉल एंड बकेट पतियोगिता और स्टिक एंड बॉल के गुप 03 में हर्षिल मल्होत्रा ने दो कांस्य पदक, स्टिक एंड बॉल के गुप 03 में अरनव भल्ला ने कांस्य, बॉल एंड बकेट पतियोगिता और स्टिक एंड बॉल के गुप 02 में जॉली ने दो कांस्य पदक, ओपन हैक्स पतियोगिता के सीनीयर गुप में सिफत कौर चीमा ने कांस्य पदक एंव फैंसी ड्रेस पतियोगिता के गुप 03 में तनवीर सिंह जाना ने रजत पदक जीता है।

उन्होनें कहा कि एमिटी राइडिंग एकेडमी के तहत छात्रों को घुड़सवारी के क्षेत्र में ड्रेसेज, शो जपिंग, ग्रीड वर्क एंव कास कंट्री सहित सभी स्तरों पर सवारों को घुड़सवारी का परिचय, पशिक्षण एंव अभ्यास के अवसर पदान किये जाते है। एमिटी राइडिंग एकेडमी एक रजिस्टर एकेडमी है और इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्य है जो विभिन्न राष्ट्रीय पतियोगिताओं मे हिस्सा लेते है

Share it
Top