Home » NCR » यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यशाला आयोजित

यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यशाला आयोजित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 April 2019 6:03 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। आज पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण केंद्र, द्वारका द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्राधिकार में यौन उत्पीड़न संबंधित जागरुकता बढ़ाना और पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी को सुनिश्चित करना था। कार्यशाला में प्रतिभागियों को यौन उत्पीड़न के मामलों के निपटारे में आने वाली अड़चनों और विविधताओं को समझने में मदद करना, समय पर रिकॉर्डिंग एवं सूचना देना और जांच प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने में अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप काम करना बताया गया। विशेष पुलिस आयुक्त पीके भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला का संचालन सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जसबीर सिंह बजाज एवं उपायुक्त पुलिस सुमन नलवा ने किया। विशेष पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से न केवल ऐसे मुद्दों पर संवेदनशीलता बढ़ती है बल्कि समय-समय पर उसकी आवश्यकता और महत्ता पर भी चर्चा होने से नवीनता का आभास होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के ई-लर्निंग पोर्टल `निपुण' की मदद से ऐसे विषयों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाना भी एक बड़ी उपलब्धि है और ऑनलाइन उपलब्धता से ऐसे मामलों की जानकारी सभी पुलिसकर्मियों तक पहुंच जाती है। दिल्ली पुलिस अपनी महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए न केवल प्रतिबद्ध है बल्कि उन्हें सुगम एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए भी कृतसंकल्प है।

Share it
Top