Home » NCR » आईएएस मुकेश कुमार पांडेय के दो सुसाईड नोट ने खोला आत्महत्या का राज

आईएएस मुकेश कुमार पांडेय के दो सुसाईड नोट ने खोला आत्महत्या का राज

👤 admin6 | Updated on:12 Aug 2017 7:14 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
नई दिल्ली। बिहार के बक्सर के जिलाधिकारी (डीएम) मुकेश कुमार पांडेय ने दो सुसाइड नोट लिखे थे। एक रेलवे पुलिस को उनकी जेब से और दूसरा दिल्ली स्थित एक होटल से मिला। सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक स्तर पर मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। हालांकि, दक्षिणी जिले के डीसीपी ईश्वर सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।पावार को सरोजनी नगर थाना पुलिस की एक टीम गाजियाबाद भेजी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सरोजनी नगर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मुकेश पांडेय की साली ने सरोजनी नगर थाने में उनकी गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दो सुसाइड नोट मिले हैं।
एक मुकेश की जेब से और दूसरा एक होटल के रूम नंबर 742 से। सुसाइड नोट में तीन लोगों पूनम, राकेश सिंह और उत्कर्ष के नाम और चार मोबाइल नंबर लिखे हैं। दूसरे सुसाइड नोट में उन्होंने पारिवारिक झगड़े की बात लिखी है। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने पावार को सुसाइड नोट में लिखे तीन लोगों के नाम के अलावा डीएम के भाई से भी पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि राकेश सिंह और उत्कर्ष से डीएम के क्या संबंध हैं, इस बारे में छानबीन की जा रही है। पूनम मुकेश की साली हैं। डीएम की तीन महीने की एक बेटी भी है। पत्नी आयुषी दिल्ली स्थित पंचशील एंक्लेव में रहती हैं। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।दिल्ली में रह रहे डीएम के एक दोस्त ने बताया कि जब उनकी बेगूसराय में तैनाती थी, तभी वह उनके दोस्त बने। हाल ही में बक्सर का डीएम बनने पर उन्हें बधाई दी तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ बातचीत की और कहा कि जल्दी ही वह दिल्ली आएंगे और सभी दोस्तों को पार्टी देंगे। वह जब दिल्ली आए तो फोन नहीं किया।उनकी बातों से कभी एहसास नहीं हुआ कि वह किसी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे हैं। मुकेश के एक दोस्त ने बताया कि अपने जूनियर को कार्यभार सौंपने के बाद पटना से दिल्ली आने तक उनके साथ कोई नहीं था। यदि इस बीच वह किसी दोस्त या फिर जानकार से मिल लेते तो यह कदम नहीं उठाते।

Share it
Top