Home » NCR » वकील के भतीजे के मर्डर को लेकर अन्य आरोपियो को तुरन्त गिरफतार करने की मांग

वकील के भतीजे के मर्डर को लेकर अन्य आरोपियो को तुरन्त गिरफतार करने की मांग

👤 admin6 | Updated on:17 Aug 2017 7:35 PM GMT
Share Post

फरीदाबाद,(वीअ)।डबल मर्डर को लेकर के अधिवक्पाओ ने आज सीआईए डीएलएफ सैक्टर-31 में इंचार्ज से मुलाकात की और इस केस में अन्य दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की, कल वकीलों का एक दल पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से मिलकर इस केस की जाँच सी0आई0ए0 के किसी काबिल अफसर से कराने की मांग की थी इस पर पुलिस कमिशनर ने वकीलों की मांग को मानते हुए इस केस को सी0आई0ए0 को ट्रांसफर कर दिया, ज्ञात हो कि जिला न्यायालय सैक्टर-12 फरीदाबाद में अधिवक्पा सन्तराम शर्मा वकालत करते है उन्ही के साथ उनका भतीजा अमित एक साहयक के रूप में काम करता था। दिनांक 13़8़2017 को समय तकरीबन 7.30 बजे एक सूनियोजित साजिश के तहत सूरज मोटरसाईकिल पर अमित व प्रियांशु को बैठा कर ले गया जहां पर दोषी अकाश व अन्य उसके साथी जोकि वहां पर पहले से ही मौजूद थे उन्होने हम मशवरा करके अमित व प्रियांशु पर कैची से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गईघ्जिसके बारे में मृत्क के परिवारजनो को पता चली तो उन्हाने पुलिस को सुचित किया परन्तु पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वालो को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाईघ्है जिससे पीडित परिवार व बार के अधिवक्पाओ में काफी रोष व्यान्त है। बार काऊंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुशासन व निगरानी कमेटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ से कहा कि सरकार से अधिवक्पा सुरक्षा अधिनियम प्रस्ताव लाने की मांग करते है क्योकि ऐसे हमले आए दिन वकीलों पर हो रहे है और जिला बार ऐसोSिशन के महासचिव सतबीर शर्मा ने अधिवक्पा सुरक्षा कानून लाने की बात का समर्थन किया। और कहा कि वकीलों के उपर हमले बढ़ते जा रहें है। यह वकील बिल्कुल बरदाश नहीं करेंगे इस मौके पर एडवोकेट सन्त राम शर्मा, कैलाश वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा, अनिल ढिल्लन, अवदेश, नन्दन मुकंद राकेश अरूण अजित दलाल संदीप पवन कौशिक आदि मौजूद थे।

Share it
Top