Home » NCR » सीमा सुरक्षा बल ने आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

सीमा सुरक्षा बल ने आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

👤 admin6 | Updated on:19 Aug 2017 7:34 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल की ओर से आज बीएसएफ कैंपस छावला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बल के महानिदेशक केके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण करके की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि बीएसएफ अपने आपरेशनल दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह करता है। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमने वृक्षारोपण करने का बीड़ा उठाया है। 2015 में हमने लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया जब हमने एक ही घंटे में 5 लाख 24 हजार पौधे लगाए। इस तरह हम पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं।

Share it
Top