Home » NCR » `स्पाइडरमैन गैंग' के चार सदस्य अरेस्ट

`स्पाइडरमैन गैंग' के चार सदस्य अरेस्ट

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:10 Oct 2017 7:19 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
नई दिल्ली। घरों की दीवारों पर पाइप आदि के सहारे आसानी से चढ़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए कुख्यात स्पाइडरमैन गैंग के चार सदस्यों को नार्थ वैस्ट जिले की पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके नाम जयप्रकाश, संजय गोयल, रवि कुमार और प्रमोद कुमार शाह हैं। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद कर 53 मामले सुलझा लेने का दावा किया है।
नार्थ वैस्ट जिले के डीसीपी मिलिंद दुम्बरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चोरी और सेंधमारी की बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने जहां-जहां भी ऐसी वारदातें हुई थी वहां की सीसीटीवी फुटेज निकालकर बारीकी ने चैक की तो उसे कुछ संदिग्ध युवक उस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए। पुलिस ने उन संदिग्ध युवकों को फोटो निकालकर उनके बारे में खोजबीन शुरू की। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और एक इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसने सुभाष प्लेस, लोक विहार में एमएम पब्लिक स्कूल के पास ट्रेप लगाकर जयप्रकाश को अरेस्ट कर लिया। जयप्रकाश ने चोरी की वारदातों में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली। उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जयप्रकाश के बाकी साथियोंöरवि, संजय गोयल और प्रमोद कुमार शाह को भी अरेस्ट कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया लाखों का सामान बरामद कर लिया।

Share it
Top