Home » NCR » दिल्ली सपा की कमान ऊषा यादव को, आरएस यादव बने प्रमुख महासचिव

दिल्ली सपा की कमान ऊषा यादव को, आरएस यादव बने प्रमुख महासचिव

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:21 Nov 2017 6:52 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी का गठन करते हुए इसकी कमान ऊषा यादव को सौंपी है जबकि आरएस यादव को प्रमुख महासचिव बनाया गया है। इसकी जानकारी आज यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी गई। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार इसमें 51 नाम शामिल हैं।
इसमें अध्यक्ष एवं प्रमुख महासचिव के अलावा दो उपाध्यक्ष विनोद सिंह व निर्मल शाह, महासचिव देवेंद्र यादव कोषाध्यक्ष राम प्रकाश गौतम के अतिरिक्त 19 सचिवों और 26 सदस्यों को जगह दी गई है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रमुख महासचिव आरएस यादव ने कहा कि इस राज्य कार्यकारिणी के गठन के साथ ही समाजवादी पार्टी ने ठोस संकल्प के साथ दिल्ली की राजनीति में प्रभावी हस्तक्षेप की तैयारी की है।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में समाजवादी पार्टी पर्यावरण एवं स्वच्छता, कानून व्यवस्था, प्राथमिक शिक्षा, दिल्ली की विरासत एवं पुनरोद्धार, विश्व स्तरीय अवसंरचना विकास, प्रतिभाओं के हक-हुकूक की रक्षा, महिला-पुरुष समानता, ठेकेदारी प्रथा का अंत, मुनाफाखोरी पर लगाम, सहकारिता संगठन का गठन, न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध, घरेलू व कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय बाजार में बेचने की व्यवस्था, चुनाव को निशुल्क करने के लिए अभियान, बुनियादी सुविधाओं को सर्वसुलभ कराने का प्रयास और पेंशन से जुड़ी विसंगतियों को समाप्त कराने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

Share it
Top