Home » NCR » सेंधमारी और वाहन चोरी के आरोप में अरेस्ट

सेंधमारी और वाहन चोरी के आरोप में अरेस्ट

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:27 Feb 2018 5:53 PM GMT

सेंधमारी और वाहन चोरी के आरोप में अरेस्ट

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। बाहरी जिले की थाना मंगोलपुरी पुलिस ने सेंधमारी और वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को अरेस्ट किया है। इसकी पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक मारुति, 20 जींस, 14 टीशर्ट, 10 शर्ट और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
बाहरी जिले के अडिशनल डीसीपी राजेंद्र सिंह सागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इलाके में सेंधमारी और वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एसीपी सुल्तानपुरी आलाप पटेल और एसएचओ मंगोलपुरी इंस्पेक्टर विजय कटारिया के सुपरविजन में एएसआई नरेंद्र और हैड कांस्टेबल सतेंद्र की एक टीम गठित की गई थी। 27 फरवरी की सुबह इस टीम के सदस्य इलाके में मौजूद थे तभी उन्हें सेंधमारी और वाहन चोरी के एक आरोपी के बारे में इनपुट मिला। इस इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम वाई ब्लॉक के 901 बस स्टैंड के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी और एक मारुति चालक को रुकने का इशारा दिया। पुलिस को सामने देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे रोक लिया गया। जिपनेट पर चैकिंग के बाद कार चोरी की निकली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी कार में रखे कपड़े व अन्य सामान् उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मंगोलपुरी की एक दुकान से चुराए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी को शराब पीने की लत है। उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने नौ मामले सुलझा लेने का दावा किया है।

Share it
Top