Home » NCR » दोहरे हत्याकांड के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया

दोहरे हत्याकांड के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:18 March 2018 7:44 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल अप्रैल में हुए एक दोहरे हत्याकांड के आरोपी और वांछित अपराधी को उत्तर प्रदेश के मेर" जिले से गिरफ्तार किया। एक वरिष्" अधिकारी ने बताया कि उत्तर- पूर्वी दिल्ली के एक कुख्यात गिरोह के शार्पशूटर आदिल को कल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया था। पुलिस विरोधी गिरोह के सदस्यों की हत्या के मामले में शामिल आदिल और उसके साथियों की काफी समय से तलाश कर रही थी। आदिल के सिर पर50,000 रुपये का ईनाम भी रखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि आदिल और उसके गिरोह के करीब छह सदस्यों ने जाफराबाद इलाके में पिछले साल19 अप्रैल को एक विरोधी गिरोह के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक सदस्य को घायल कर दिया था।पुलिस द्वारा मीडिया को जारी किए गए एक बयान में अधिकारी ने बताया कि स्पेशल टीम मुख्य आरोपी की पत्नी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और उसे उस वक्त पकड़ा जब वह अपनी पत्नी से मिलने आया।बयान में कहा गया कि मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है।पुलिस ने बताया कि सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं और लगातार अपने "िकाने बदल रहे हैं।दोहरे हत्याकांड के अलावा आदिल वर्ष2012 के एक हत्या के मामले और उत्तर- पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर इलाकों में हत्या के प्रयास के कई मामलों में आरोपी है।

Share it
Top