Home » NCR » लूट और स्नैचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट

लूट और स्नैचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:21 Nov 2017 6:54 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
नई दिल्ली। नार्थ ईस्ट जिले की थाना ज्योति नगर पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान जावेद उर्फ हैप्पी, मोहम्मद उमर और मोहम्मद शाहनवाज हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, 6 कारतूस, 1.20 लाख रुपए कैश, बैग और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर लूट के 9 मामले सुलझा लेने का दावा किया है।
नार्थ ईस्ट जिले के आडिशनल डीसीपी आरपी मीणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना ज्योति नगर का पुलिस स्टाफ लोनी रोड गोल चक्कर के पास मौजूद था। इसी बीच उसे एक इनपुट मिला जिससे पता चला कि लूट की कई वारदातों में शामिल एक युवक काले रंग की पल्सर बाइक से लोनी रोड गोल चक्कर के पास आएगा। इस इनपुट के मिलते ही डीसीपी नार्थ ईस्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार एसीपी नंद नगरी गजेंद्र कुमार के सुपरविजन और इंस्पेक्टर पंकज के नेतृत्व में एसआई अमरेंद्र, एएसआई हरबीर सिंह हैड कांस्टेबल देवेंद्र पाल कांस्टेबल नितिन और अनिल की एक टीम तैयार की गई जिसने लोनी रोड गोल चक्कर के पास ट्रेप लगाकर जावेद उर्फ हैप्पी को अरेस्ट कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान जावेद ने खुलासा किया कि वह लूट के 9 मामलों में शामिल रहा है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके दो साथियों मोहम्मद उमर और मोहम्मद शाहनवाज को भी अरेस्ट कर लूट के 1.20 लाख रुपए बरामद कर लिए। आरोपियों का एक अन्य साथी सतपाल उर्फ काकू फिलहाल फरार है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Share it
Top