Home » NCR » उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने 64वां रेल सप्ताह मनाया

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने 64वां रेल सप्ताह मनाया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 April 2019 6:06 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। भारतीय रेल, बोरीबंदर से थाने के बीच चलाई गई देश की पहली रेलगाड़ी की शुरुआत को मनाने के लिए प्रति वर्ष रेल सप्ताह आयोजित किया जाता है र् आज दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे ने 64वां रेल सप्ताह समारोह मनाया जिसमें श्री आर.एन.सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे ने रेलवे क्लब, स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास पुरवार, श्री एन.के. परसुरामका, श्री राजीव धनखड़ एवं दिल्ली मंडल के उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों, यूनियनों, एसोसिएशनो तथा फेडरेशनों के सदस्य उपस्थित थे र् समारोह में श्री आर.एन.सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए लगभग 300 रेलवे कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया र् दिनांक 10-04-2019 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय में आयोजित महाप्रबंधक स्तर के रेल सप्ताह पुरस्कार में दिल्ली मंडल ने महाप्रबंधक के द्वारा विभिन्न मंडलों को प्रदान किए जाने वाले कुल 51 शील्डों में से 26 अंर्तमंडलीय शील्ड प्राप्त किए जो आरंभ किए जाने के बाद से किसी मंडल द्वारा प्राप्त किए गए शील्डों की सबसे अधिक संख्या है र्

इस अवसर पर अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.एन. सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की र् उन्होंने कहा कि यह वर्ष हम सभी के लिए उपलब्धियों के लिहाज से उत्साहवर्धक है र् उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारी गाड़ी परिचालन में संरक्षा के प्रति अपनी वृहत ज़िम्मेदारी से भली- भांति परिचित हैं । सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने अपनी सेवाओं को दिव्यांग बच्चों की देखभाल के लिए बढ़ाया है। इस उद्देश्य के लिए, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (ऱेंध्) दिल्ली मंडल 1991 से नवचेतना स्पेशल स्कूल नाम के विशेष बच्चों के लिए एक स्कूल चला रहा है, जिसकी शुरुआत एक बच्चे से हुई थी और वर्तमान में 45 बच्चे हैं। पांच विशेष शिक्षक और एक फिजियोथेरेपिस्ट नियमित रूप से इन बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं में सुधार करने के लिए काम कर रहे हैं।

गौरवशाली स्टीम युग की ट्रेनों की जीवंतता को याद रखने के लिए, हर हफ्ते फर्रुखनगर और गढ़ी हरसरू के बीच भाप से चलने वाली ट्रेन को चलाया जाता है। श्री आर. एन. सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने कहा कि वर्ष के दौरान, दिल्ली मंडल के पास कई उल्लेखनीय कार्यो के लिए उपलब्धियां प्राप्त की है , जिसमें शिकायत निवारण और रेलवे कर्मचारियों के लिए एकल खिड़की के रूप में कार्य करने के लिए "रेलकर्मी" नामक एक आईटी आधारित ऐप विकसित करना, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए एक हेल्पलाइन , "प्रोजेक्ट स्वर्णा", के तहत शताब्दी/राजधानी ट्रेनों का उन्नयन, नई दिल्ली, हज़रत निज़ामुद्दीन और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आई.जी.बी.सी.) द्वारा "ग्रीन स्टेशन" घोषित किया गया है।

Share it
Top