Home » NCR » नृत्य एवं संगीत कार्यशाला का आयोजन

नृत्य एवं संगीत कार्यशाला का आयोजन

👤 admin6 | Updated on:19 Jun 2017 7:50 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। बच्चों की छुट्टियाँ उनके शिक्षेतर विकास का बेहतर समय है इसी को ध्यान में रखते हुए 'मेआई हेल्प यू' (संस्था) द्वारा, एस.बी.पब्लिक स्कूल, खजूरी कॉलोनी, दिल्ली में नृत्य एवं संगीत कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें 5 से लेकर 20 साल तक के 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।कोरिओग्राफर कासिम ने नृत्य की सुंदर मुद्राएँ सिखाते हुए बच्चों में जोश भरने एवं नृत्य के प्रति रुझान पैदा करने का कार्य कियर्Fिस कार्पाम में विद्यार्थियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की सीख दी गयी। संस्था अध्यक्ष शम्भू झा ने बच्चों द्वारा किये गए नृत्य की प्रशंशा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालायें बच्चों में उर्जा का संचार करती हैंजो शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने में सहायता करता है। संयोजक सतीश झा ने कहा किनृत्य, संगीत योग का ही एक रूप हैजोआधुनिक जीवन शैली में टी.वी.,मोबाइल में सिमटे बालजीवन को स्वस्थ रहने का रास्ता दिखाती है। इस कार्पाम के सफल आयोजन में आकाश चौधरी, आशुतोष मिश्रा, प्रवीण तिवारी, ललित सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

Share it
Top