Home » NCR » आवास परियोजना पूरा करने की समय सीमा बताए टूडे होम्स ः नोएडा प्राधिकरण

आवास परियोजना पूरा करने की समय सीमा बताए टूडे होम्स ः नोएडा प्राधिकरण

👤 admin6 | Updated on:19 Jun 2017 7:50 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। नोएडा विकास प्राधिकरण ने आज रियलिटी कंपनी टूडे होम्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को से कहा कि वह नोएडा में बहुत देरी से चल रही अपनी आवासीय परियोजना को पूरा करने की समय सीमा एक हफ्ते में बताए। नोएडा प्राधिकरण शहर में जेपी ग्रुप, आम्रपाली समेत कई डेवलपरों की अटकी हुई आवास परियोजनाओं के लिए दो महीने से बिल्डर और खरीददारों के बीच बै"कें कर रहा है ताकि मुद्दों को समझा जा सके और फ्लैटों का निर्माण एवं पंजीकरण जल्दी से पूरा हो।

आज एक ऐसी ही बै"क में प्राधिकरण ने टूडे होम्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सेनोएडा के सेक्टर 135 में उसकी आवास परियोजना से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करने को कहा।तेरह एकड़ में फैली यह परियोजना 2009-10 में शुरू हुई थी और इसे 2013-14 में पूरा होना था। इसके तहत 18 टावर आते हैं जिनमें 1800 फ्लैट बनने हैं।खरीददारों ने कई मुद्दे उ"ाए जिनमें कब्जे में देरी, बिनाकाम पूरा किये कब्जा देने की कार्वाई करना, पानी, बिजली कनेक्शन और सीवर प्रणाली अधूरा रहना आदि शामिल हैं। खरीददारों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्" अधिकारी ने टूडे होम्स के शीर्ष प्रबंधन को इस परियोजना के सभी 18 टावरों का निर्माण पूरा करने की सटीक समय सीमा एक हफ्ते में बताने को कहा। बै"क में कंपनी कीअगुवाई उसके प्रबंध निदेशक जी के गंभीर कर रहे थे। प्राधिकरण ने टूडे होम्स से कहा किकार्य पूरा होने के प्रमाणपत्र के बगैर ही कब्जा देना उत्तर प्रदेश के भवन उपनियमों में मान्य नहीं है। गंभीर ने खरीददारों को आश्वसन दिया कि परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के बारे में प्रस्तावित समयसीमा के बारे में उन्हें अगले सोमवार को बताया जाएगा। दिल्ली एनसीआर प्रोपर्टी बाजार आवास परियोजनाओं के पूर्ण होने में बड़ी देरीसे जूझ रहा है।

Share it
Top