Home » NCR » पुलिस को मिलेगी उच्च तकनीक वाली वैन

पुलिस को मिलेगी उच्च तकनीक वाली वैन

👤 admin6 | Updated on:20 Jun 2017 7:29 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली।ः दिल्ली यातायात पुलिस ने आज अपने बेड़े में 11 उच्चतकनीक युक्त पीछा करने वाली वैन जोड़ीं जिनका प्रयोग लापरवाही से चलाए जाने वाले वाहनों पर लगाम कसने में किया जाएगा। इन वाहनों को आज इंडिया गेट से दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एक वरिष्" पुलिस अधिकारी के अनुसार, 11 नई पीछा करने वाली वैन लेजर आधारित कैमरों के जरिये तेजरफ्तार वाहनों का पता लगा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये कैमरे हर तरह के प्रकाश की स्थिति में काम कर सकते हैं और तेजरफ्तार वाहनों की पंजीकरण संख्या की तस्वीर ले सकता है।अधिकारियों ने इस साल 15 मई तक लापरवाही और तेजरफ्तार वाहन चलाने वालों को 36961 चालान जारी किये हैं।

Share it
Top