Home » NCR » पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के साथ किया योग

पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के साथ किया योग

👤 admin6 | Updated on:21 Jun 2017 7:46 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए कार्पाम में दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। रामलीला मैदान में आयोजित कार्पाम में शामिल हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने योग को जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा कि निरंतर योग करने से तनाव कम होता है और आंतरिक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। पुलिस आयुक्त के साथ अधिकारियों समेत 2 हजार पुलिसकर्मियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस दौरान विशेष पुलिस आयुक्त ऑपरेशन दीपेंद्र पा"क, विशेष पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उत्तरी एसबीके सिंह, संयुक्त आयुक्त दक्षिण-पश्चिमी रेंज आरपी उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस की ओर से रामलीला मैदान के अलावा मॉडल टाउन पुलिस नियंत्रण कक्ष ऑफिस में भी योग अभ्यास का कार्पाम आयोजित हुआ। जहां अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ओपी शर्मा, डीसीपी मोनिका भारद्वाज समेत 1267 पुलिसकर्मियों ने योग अभ्यास किया। इसके अलावा अक्षरधाम मंदिर परिसर में 680, बाहरी दिल्ली उपायुक्त ऑफिस में 442, यातायात शाखा द्वारा गांधी स्मृति पर 700, उत्तर-पश्चिम अशोक विहार में 1285, रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क में एक हजार, दक्षिण-पश्चिम के वेंकटेश्वरा स्कूल में 1200, पीटीएस वजीराबाद में 700, पश्चिम दिल्ली के सामुदायिक हाल में 800 पुलिसकर्मियों ने योग का अभ्यास किया।

Share it
Top