Home » NCR » पुलिस फैमिलीज वेलफेयर सोसाइटी ने `नीले पंख' का शुभारंभ किया

पुलिस फैमिलीज वेलफेयर सोसाइटी ने `नीले पंख' का शुभारंभ किया

👤 admin6 | Updated on:22 Jun 2017 7:07 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। पुलिसकर्मियों के बच्चों को विभिन्न खेलों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए पुलिस फैमिलीज वेलफेयर सोसाइटी ने हाल ही में अपनी सामाजिक पहल बजीफा के तहत पीएफडब्ल्यूएस मिशन ओलंपिक्स 2020 के फेज-एक के समापन के बाद आज इंडिया गेट के समीप नेशनल स्टेडियम में कार्यक्रम `नीले पंख' का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ को समर्थन दिया गया।

इस अवसर पर खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी सुशील कुमार, गीता फोगाट, बवीता फोगाट और दीपा मलिक भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्स]िहत करने के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि अभी तक हमारे महकमे की तरफ से इन्हें प्रोत्साहन नहीं मिला था। उम्मीद है कि अब यह लड़कियां मेहनत करेंगी और आगे जाएंगी। उन्हें कुछ भी असंभव नहीं है यह सोच बनाए रखनी होगी। पीएफडब्ल्यूएस]िमशन की गुडविल अम्बेसडर नीलम प्रताप रुडी ने पीएफडब्ल्यूएस अध्यक्ष सूचना पटनायक को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के पुलिसकर्मियों के बच्चे बहुत भाग्यशाली हैं कि इतने सारे आइकॉन उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यहां आए हैं। बेटी को खिलाने से उसे पता चलेगा कि जीवन में खेल का क्या महत्व है। खेलने से उनकी फिटनेस बढ़ेगी और शरीर स्वस्थ रहेगा।

Share it
Top