Home » NCR » अवैध शराब के जखीरे के साथ एक गिरफ्तार

अवैध शराब के जखीरे के साथ एक गिरफ्तार

👤 admin6 | Updated on:22 Jun 2017 7:24 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध शराब के जखीरे के साथ एक आरोपी को अरेस्ट किया है। इसका नाम सोनू है। सोनू मेट्रो विहार, होलम्बी कलां का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के 100 कार्टन बरामद किए हैं। प्रत्येक कार्टन में 50 बोतलें हैं। इस तरह आरोपी के पास से अवैध शराब की पांच हजार बोतलें मिली हैं।

क्राइम ब्रांच में डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज के हैड कांस्टेबल राकेश को एक इनपुट मिला था जिससे पता चला कि सोनू नाम का युवक टाटा सूमो में हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सप्लाई करता है। इस इनपुट के आधार पर कार्रवाई करने के लिए डीसीपी क्राइम (नारकोटिक्स) राजेश देव और एसीपी संदीप लाम्बा के सुपरविजन और इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय त्यागी, कालू सिंह हैड कांस्टेबल राकेश, सुशील कुमार और ब्रिजेश की एक टीम गठित की जिसने गंदा नाला पुलिया, मेट्रो विहार-फेज एक के पास ट्रेप लगाकर सनोठ गांव की तरफ से आती हुई एक टाटा सूमो को रोक दिया। उस टाटा सूमो में अवैध शराब के सौ कार्टन ठसाठस भरे थे। जिसमें प्रत्येक कार्टन में 50 बोतलें थी। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा में बनी अवैध शराब को दिल्ली में लाकर बेचता था। उसने यह भी बताया कि वह इस काम को जेल में बंद मनोज मोरखेड़ी के सहयोगी कुलदीप के साथ पार्टनरशिप में करता है।

Share it
Top