Home » NCR » `मे आई हेल्प यू' द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन

`मे आई हेल्प यू' द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन

👤 admin6 | Updated on:22 Jun 2017 7:25 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। हम सब जिस धरती पर रहते हैं उसकी सुरक्षा के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी है इसी उद्देश्य को लेकर 'मेआई हेल्प यू' (अखिल भारतीय संस्था) ने खजूरी कालोनी 30 फुटा रोड़ पर पौधा वितरण कार्पाम के दौरान बच्चों को धरती को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण के बचाने के प्रति सजग किया।

कार्पाम में बच्चों ने पोस्टर बनाकर पृथ्वी के साथ हो रहे विनाश को दिखाया। निगम पार्षद मनोज त्यागी ने बच्चों को पौधे देकर हरी भरी धरती बनाये रखने का संकल्प कराया एवं संस्था के द्वारा किये गए निशुल्क कार्य की प्रशंशा की। संस्था के अध्यक्ष शम्भू झा ने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें जीवित भी रखना चाहिए तभी हम भी जीवित रह सकते हैं। कार्पाम में सतीश झा,शुभम मिश्रा, आकाश चौधरी, ललित सिंह एवंअनूप पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Share it
Top