Home » NCR » बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले व्यक्ति ने कांस्टेबल को पीटा

बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले व्यक्ति ने कांस्टेबल को पीटा

👤 admin6 | Updated on:23 Jun 2017 7:32 PM GMT
Share Post

नयी दिल्ली, (वीअ) भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एक यातायात कांस्टेबल की कथित तौर पर उस समय पिटाई कर दी, जब कांस्टेबल सीट बेल्ट नहीं पहनने की वजह से उसे रोकने का प्रयास कर रहा था।

कांस्टेबल नरवीर अपने दो अन्य सहकर्मियों के साथ बुधवार की सुबह दक्षिण दिल्ली के अफ्रीका एवेन्यू पर ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान कांस्टेबल ने बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे अमेरिकी नागरिक को रोकने की कोशिश की। वाहन की गति कम करने के बजाय अमेरिकी नागरिक तेजबीर सिंह ग्रेवाल ः43 ने वाहन की गति और तेज करके लगभग कांस्टेबल के उढपर गाड़ी चढ़ा दी। अपने वरिष्" कर्मी के आदेश पर नरवीर ने एक मोटर सवार व्यक्ति से लिफ्ट लेकर आर के पुरम सेक्टर तक कार का पीछा किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद ग्रेवाल ने सड़क के बीचों बीच कार खड़ी कर दी और कथित तौर पर कांस्टेबल को पीटा। कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि चालक ने उससे गाली गलौच की और उसकी वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कांस्टेबल को धमकी दी कि उसकी उढंची पहुंच है और उसे निलंबित करवा देगा। इसी दौरान नरवीर के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। ग्रेवाल को गिरफ्तार करके पुलिस आरके पुरम थाने ले गई।

Share it
Top