Home » NCR » यूपीएससी परीक्षा के लिये दूसरे की पहचान का इस्तेमाल करने वाले आईंआरएस पर मामला दर्ज

यूपीएससी परीक्षा के लिये दूसरे की पहचान का इस्तेमाल करने वाले आईंआरएस पर मामला दर्ज

👤 manish kumar | Updated on:12 Oct 2019 6:34 PM IST

यूपीएससी परीक्षा के लिये दूसरे की पहचान का इस्तेमाल करने वाले आईंआरएस पर मामला दर्ज

Share Post

नईं दिल्ली। सीबीआईं ने भारतीय राजस्व सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ वर्ष 2007 में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिये खुद से पांच साल कनिष्ठ व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने 2007 बैच के सीमाशुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के आईंआरएस अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये फर्जी जन्मतिथि एवं शैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि कुमार का नाम राजेश कुमार शर्मा है, लेकिन 2007 में अधिक उम्र होने के कारण वह परीक्षा में शामिल होने का पात्र नहीं था इसलिए उसने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये नवनीत कुमार नाम का इस्तेमाल किया। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि 15 जून, 1980 को जन्मे नवनीत ने 1996 में हाईं स्कूल उत्तीर्ण किया और 2003 एवं 2008 में ामश: इंटरमीडिएट और स्नातक किया।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि शर्मा ने 1991 में 10वीं जबकि 1993 में बेतिया से सीबीएसईं बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआईां ने आरोप लगाया, जब राजेश शर्मा की यूपीएससी परीक्षा के लिये उम्र सीमा अधिक हो गईं तो उसने अपनी पहचान बदलकर नवनीत कुमार के नाम पर प्रमाण पत्र हासिल किया। इसमें पिता एवं घर का पता वही रखा।

उन्होंने बताया कि बेतिया के उप निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी प्रमाणपत्रों एवं ग्राम प्रमुख तथा पूर्व ग्राम प्रमुख एवं अन्य ग्रामीणों के बयानों से से यह पता चला कि राजेश कुमार शर्मा ने नवनीत कुमार की पहचान अपनायी थी।जांच एजेंसी ने पाया कि कुमार ने विभाग में 2003 से अब तक जन्म प्रमाणपत्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कोईं प्रमाणपत्र जमा नहीं कराया है।उन्होंने बताया कि सीबीआईं ने यह भी पाया कि परीक्षा बोर्ड बिहार विदृालय परीक्षा समिति ने भी कुमार के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग नहीं किया।

Share it
Top