Home » NCR » विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र के अधिकारियों की मेगा रिहर्सल संपन्न

विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र के अधिकारियों की मेगा रिहर्सल संपन्न

👤 manish kumar | Updated on:13 Oct 2019 5:05 PM IST

विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र के अधिकारियों की मेगा रिहर्सल संपन्न

Share Post

सोनीपत। विधानसभा उप चुनाव-2019 के लिए नियुक्त किए गए प्रीजाइडिग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिग ऑफिसर्स (एपीओ) की शनिवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौदृाोगिकी विश्विदृालय मुरथल के सभागार में दूसरे दिन मैगा रिहर्सल का आयोजन किया गया। दो चरणों में आयोजित मेगा रिहर्सल में सुबह के सत्र में 30-खरखौदा विधानसभा और सांयकालीन सत्र में 31-सोनीपत विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रािया की बारीकियां समझाईं गईं।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश शंभू राठी ने पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईंवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिग भी दी गईं। इस दौरान 28- गन्नौर व 29-राईं के लिए जनरल आब्जर्वर श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद थे।उन्होंने बताया कि पीओ व एपीओ जिम्मेदारी के साथ कार्यं करें। अपनी डाूटी के दौरान अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझते हुए सजग रहें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में लिखी हिदायतों व नियमों की जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है । मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाईं जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए।

राठी ने कहा कि निष्पक्ष व पारदशा चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रािया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले पोलिग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाए। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी र्पचियों को काले लिफापे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रािया संपन्न होने के बाद ईंवीएम मशीन को ालीयर करना न भूलें।

इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को ालोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोईं समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्व करें।उन्होंने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिाित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रािया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं।इसलिए अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्ष भाव से अपना दायित्व निभाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईंडीसी (इलेक्शन डाूटी स्रटिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माक्षो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रािया सुचारू तरीके से संपन्न हो।उन्होंने हिदायत दी कि कोईं भी कमा ईंवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिग पाटा वहां की व्यवस्था देखे और सुनिाित करे कि मतदान वेंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। उन्होंने मोक पोल करवाने, उसके पात ईंवीएम मशीन आदि को दोबारा मतदान के लिए तैयार करने, पीओ डायरी व अन्य जरूरी फार्म भरने तथा मतदान करवाने के संबंध में जानकारी दी।मैगा रिहर्सल में 30 खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिग अधिकारी श्वेता सुहाग, 31-सोनीपत विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिग अधिकारी विजय सिह, निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, मास्टर ट्रेनर संजय श्योराण भी मौजूद थे।

Share it
Top