Home » NCR » 14 वें अंर्तराष्ट्रीय इंग्लिश लैंग्वेज टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सम्मेलन का समापन

14 वें अंर्तराष्ट्रीय इंग्लिश लैंग्वेज टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सम्मेलन का समापन

👤 manish kumar | Updated on:13 Oct 2019 11:48 AM GMT

14 वें अंर्तराष्ट्रीय इंग्लिश लैंग्वेज टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सम्मेलन का समापन

Share Post

नोएडा। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इंग्लीश स्टडीज एंड रिर्सच द्वारा इंग्लीश लैंग्वेज टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से ''राइट टू इंग्लीश'' विषय पर 9 से 12 अक्टूबर तक 14 वें अंर्तराष्ट्रीय इंग्लीश लैंग्वेज टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सम्मेलन का आयोजन ईं टू ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविदृालय में किया गया जिसका आज समापन हो गया। समापन समारोह में नागालैंड के उच्च एंव तकनीकी शिक्षा एंव ट्राइबल अफेयर मंत्री श्री टेमजेन इमना अलोंग, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवस्रीटी के संयुक्त सचिव ( इवोल्यूशन एंड मीटींग) डा आलोक कुमार मिश्रा, इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कार्मस के चेयरमैन श्री शूल पाणी, एमिटी विश्वविदृालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला एंव एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इंग्लीश स्टडीज एंड रिर्सच की प्रमुख प्रो विनिता प्रसाद ने अतिथियों एंव छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रख्यात पत्रकार श्री शैलेंद्र मणि त्रिपाठी एंव जेईंएलटी के संपादक डा पी एन रमानी भी मौजूद थे।

नागालैंड के उच्च एंव तकनीकी शिक्षा एंव ट्राइबल अफेयर मंत्री श्री टेमजेन इमना अलोंग ने शिक्षकों एंव छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व, भारतीयो की अंग्रेजी बोलने, लिखने के महत्वता से परिचित है और अंग्रेजी भाषा ने हमें अन्य देशो की संस्कृति, व्यापार एंव कार्यो को समझने में सुविधा दी है। आज हम चीन, रशिया एंव अन्य साउथ एशियन देशों आगे है क्योकी अंग्रेजी वैश्विक भाषा है और हमने उसे आसानी से अपना लिया है। श्री अलोंग ने कहा कि अंग्रेजी भाषा आज विश्व में सबको जोड़ने वाली भाषा के रूप में जानी जाती है। किसी भी भाषा को सीख कर हमें उनकी विचारधारा और संस्कृती को जान सकते है और अंग्रेजी भाषा के माध्यम से हमने अपनी संस्कृती के बारे में लोगों को बताया है और उनकी विचारधारा को समझा है। उन्होनें कहा कि आप इंग्लीश पढ़ाने वाले शिक्षकों के माध्यम से आज हमारे छात्र विश्व में देश का नाम रौशन कर रहे है और लगभग तकनीकी सहित हर क्षेत्र में अग्रणी है। टेमजेन इमना अलोंग ने एमिटी विश्वविदृालय को इस बृहद सम्मेलन करने एंव लाखों छात्रों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए साधुवाद प्रदान किया

Share it
Top