Home » खुला पन्ना » गरीबों तक केंद्रीय निधि पहुंचाने के लिए उठाए हैं कदमः मोदी

गरीबों तक केंद्रीय निधि पहुंचाने के लिए उठाए हैं कदमः मोदी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 April 2019 3:20 PM GMT

गरीबों तक केंद्रीय निधि पहुंचाने के लिए उठाए   हैं कदमः मोदी

Share Post

संबलपुर, (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने व्यवस्था तंत्र से कांग्रेस की मदद प्राप्त बिचौलियों को निकाल बाहर करने के लिए कदम उ"ाए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र से मिलने वाली पूरी धनराशि गरीबों तक पहुंच सके।

उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने पर किसानों और मछुआरों के लिए कई कल्याणकारी उपाय करने की घोषणा की। मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए जनता के पैसे की बंदरबांट पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके शासन में कई विवाद एवं घोटाले हुए।मोदी ने यहां पश्चिमी ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों तक एक रुपए में से केवल 15 पैसे पहुंचते थे। शेष राशि अनैतिक तत्व हड़प लेते थे। इस चौकीदार ने यह सुनिश्चित करने के लिए "ाsस कदम उ"ाए कि केंद्र से आने वाला धन लोगों तक पूरा पहुंचे। उन्होंने कहा, लोगों ने अतीत में चीनी घोटाले, राशन घोटाले और यूरिया कांड के रूप में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच असहाय एवं भ्रष्ट सरकार देखी है। मोदी ने खनन एवं चिटफंड घोटालों को लेकर बीजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नवीन पटनायक नीत सरकार को केवल निजी हितों की चिंता है। उन्होंने दावा किया, वे ाबीजदा चिटफंड एवं खनन घोटालों में शामिल लोगों को बचाने में लगे हैं, ऐसे में वे आम लोगों के बारे में कैसे सोच पाएंगे।

Share it
Top