Home » खुला पन्ना » गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 173 अंक लुढ़का

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 173 अंक लुढ़का

👤 mukesh | Updated on:8 April 2020 1:13 PM GMT

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 173 अंक लुढ़का

Share Post

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को कोरोना वायरस की महामारी से जुड़ी चिंताओं के बीच बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ । बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 173.25 अंक और 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 29,893.96 पर बंद हुआ । वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 43.45 अंक और 0.49 फीसदी गिरकर 8,748.75 के स्‍तर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय में 1,300 अंक की बढ़त के साथ 31,227.97 अंक पर पहुंच गया था।

कारोबार के दौरान टीसीएस को ज्यादा नुकसान उठा पड़ा। कंपनी के शेयर 3 फीसदी तक लुढ़क गए । इसके अलावा टाईटन, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं, कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी बाजारों की तर्ज पर कारोबार देखने को मिला। दरअसल कोविड-19 से जुड़ी चिंताएं निवेशकों के सेंटिमेंट पर भारी पड़ी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top