Home » खुला पन्ना » गर्मियों में त्वचा को शीतलता प्रदान करते हैं मिट्टी के फेस पैक

गर्मियों में त्वचा को शीतलता प्रदान करते हैं मिट्टी के फेस पैक

👤 mukesh | Updated on:28 April 2022 7:17 PM GMT

गर्मियों में त्वचा को शीतलता प्रदान करते हैं मिट्टी के फेस पैक

Share Post

- शहनाज़ हुसैन

गर्मियों में चेहरे को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में पसीने, धूप, धूल, प्रदूषित हवा और धुएँ से त्वचा के रोम छिद्रों पर असर पड़ता है, जिसके असर को कम करने के लिए महिलाएं महँगे ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती हैं लेकिन आप चाहें तो घर पर ही मिट्टी के फेस पैक की मदद से चेहरे को ठंडक प्रदान कर सकती हैं। मिट्टी में सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम सहित अनेक प्राकृतिक गुण होते हैं जो आपकी त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ रख कर आपके चेहरे पर निखार ला सकते हैं।

अगर सौन्दर्य और त्वचा की रंगत की बात करें तो सदियों से मिट्टी का उपयोग अलग-अलग तरह से किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी के फायदे तो आप जानते ही होंगे जो अक्सर घरेलू फेस पैक में इस्तेमाल की जाती है। मिट्टी वैसे भी त्वचा के लिए काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि ये त्वचा से गंदगी और विषैले तत्वों को सोख लेती है। इसमें त्वचा को स्वास्थ्य वर्धक बनाने के गुण होते हैं।

मिट्टी से त्वचा के तैलीयपन को भी कम किया जा सकता है और इसके प्राकृतिक गुणों की वजह से त्वचा सही तरह से डिटॉक्स हो जाती है। मिट्टी भी अलग-अलग तरह की होती है- कुछ में त्वचा को ठण्डक प्रदान करने की क्षमता होती है और कुछ में औषधीय गुण भरपूर होते हैं।

मिट्टी के फेस पैक का विभिन्न प्रकार की त्वचा पर अलग-अलग असर होता है। मिट्टी कई रंग और गुणवत्ता में आती है और इसका रंग इसमें मौजूद मिनरल्स के कारण बदलता है। पर आपकी त्वचा के हिसाब से ये निर्भर करता है कि आप मिट्टी को किस तरह से स्किन पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

-मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और इसकी उपलब्धता भी ज्यादा है। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो ये मास्क काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर एक पेस्ट बनाकर होंठों और आँखों को छोड़कर चेहरे पर अप्लाई करें। इसके सूखने पर इसे धो लें।

-अगर आपकी त्वचा पर कील-मुहांसे हैं तो मुल्तानी मिट्टी का अलग तरह का मास्क बन सकता है। इसके लिए आप चंदन पेस्ट, गुलाब जल, नीम का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर उसे चेहरे पर लगाएं। इसे भी सूखने के बाद धो लें। अगर

-आपकी त्वचा पर कील-मुहांसों के दाग-धब्बे हैं तो इन्हें मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ एक छोटा चम्मच नींबू का जूस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर इसे लगाकर सूखने के बाद धो लें।

-मुल्तानी मिट्टी की तरह चीनी मिट्टी भी त्वचा की खूबसूरती के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। सामान्य से तैलीय त्वचा के लिए 1 चम्मच चीनी मिट्टी को थोड़े एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद सादा पानी से धो लें।

-यदि आपकी शुष्क त्वचा है तो आप 2 चम्मच चीनी मिट्टी पाउडर के साथ 1 छोटा चम्मच शहद और दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

-अगर आपकी स्किन पर कील-मुहांसे ज्यादा आते हैं तो 2 छोटे चम्मच चीनी मिट्टी पाउडर, 2 छोटे चम्मच गुलाब जल, आधा छोटा चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद फिर धो लें।

(लेखिका, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ हैं।)

Share it
Top