Home » पंजाब » स्कूल में बड़े धूम-धाम से मनाया गया बैशाखी का त्यौहार

स्कूल में बड़े धूम-धाम से मनाया गया बैशाखी का त्यौहार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 April 2019 3:27 PM GMT
Share Post

जालंधर, (अश्विनी ठाकुर)। हर त्यौहार को पूरे हर्ष एवं जोश से मनाने की परंपरा को बरकरार रखते हुए, सीटी वर्ल्ड स्कूल एवं सीटी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शुकवार को वैसाखी का त्यौहार बडक्वी धूम-धाम से मनाया।सीटी पब्लिक स्कूल के किर्डगारटन के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिदंर कौर चन्नी, पिंसिपल दलजीत राणा, वाइस पिंसिपल सुखदीप कौर एवं विंग इंचार्ज नैना सेठी के साथ गांव संघवाल में वैसाखी का जश्न मनाया। इस दौरान विद्यार्थी पंजाबी आउटफिट में नज़र आए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स याचारक पोग्राम पेश करते भांगडक्वा, गिद्दा पेश किया।वहीं दूसरी ओर सीटी वर्ल्ड स्कूल में वैशाखी की महत्ता बताते हुए कार्यकम की शुरूआत हुई। इस के पश्चात छात्रों ने पंजाबी स याचार की झलकी पेश करते हुए डांस पेश किया। छात्रों ने पंजाबी गानों और आउटफिट में वैशाखी का त्यौहार मनाया।

सीटी वर्ल्ड स्कूल के पिंसिपल मधु शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों द्वारा पेश किए भागडक्वा एवं डांस की पशंसा की।सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने विद्यार्थियों एवं समूह स्टाफ सदस्यों को वैसाखी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों के साथ-साथ यह त्यौहार सिखों के लिए भी खास महत्व रखता €योंकि इस दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को धार्मिक रिति-रिवाज़ों एवं परंपराओं से अवगत करवाना ही इस कार्यकम का मु य उद्देश्य था।

Share it
Top