Home » पंजाब » स्वच्छता अभियान ने बदली देश-प्रदेश की तस्वीरः तेजिन्द्र सिंह तेजी

स्वच्छता अभियान ने बदली देश-प्रदेश की तस्वीरः तेजिन्द्र सिंह तेजी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 2:48 PM GMT
Share Post

अमन सचदेवा

करनाल। स्वच्छता स्टेट टास्क फोर्स के नवनियुक्त सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान के कारण लोगों के व्यवहार मे बदलाव आया है। उससे देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है अब पहले की तरह जगह जगह पर गंदगी के ढेर नजर नही आते है। ये सब स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता अभियान और आम लोगों के इस अभियान से सीधे तौर पर जुडने के कारण हुआ है। अब ये लगने लगा है कि महात्मा गांधी जी कि 150वीं जयंती2 अत्तुबर 2019 पर सम्पूर्ण स्वच्छता का सपनासाकार होने वाला है। उन्होंने गांव खराजपुर में बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर जयतीं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्पाम में सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान किसी एक का अभियान नही है ये हम सबकी जिम्मेवारी है कि हम अपने प्रदेश व देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अपना योगदान जरूर दें। जिस प्रकार से जीने के लिए सांस की जरूरत है उसी प्रकार से सुखी व स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण की जरूरत हैं। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लिया है। उसी प्रकार से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा का गठन किया और उसके बाद इस अभियान को गति देने के लिए स्टेट टास्क फोर्स का गठन किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में स्वच्छता अभियान की अल्ख जगाने के लिए वे स्वच्छता स्वयंसेवक के रूप में चार बार प्रदेश स्तर की यात्राओं के माध्यम से लाखों लोगों को स्वच्छता का संदेश दे चुके है और राष्ट्रीय स्तर के कई कार्पामों में हिस्सेदारी भी कर चुके हैं। जिसके परिणाम स्वरूप स्वच्छ भारत अभियान आज सफलता की और बढ रहा है, हरियाणा के लोग तेजी से इसे अपने व्यवहार में अपना रहे है और इसका यही कारण है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में हरियाणा पहले स्थान पर आया है।

और इसे निरंतर पहले स्थान पर बनाए रखने का दायित्व सभी प्रदेश की जनता का भी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जागरूकता सप्ताह से प्रदेश में लोगों को स्वच्छता के महत्व और संकल्प पत्र भरकर लोगों को इस अभियान से जोडने की मुहीम जारी है।

प्रदेश की बहुत सी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाए भी इस अभियान से जुडकर अपना सहयोग दे रही है। इस अवसर पर उनके साथ कृष्णा आरोग्य धाम की निदेशक डा0 रंजना सिंह, स्वच्छता प्रेमी फूल कुमार, जाती राम, बीरभान, राजा राम, राजेन्द्र कुमार, राजेश बोहत, नरेश कुमार, पंकज शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Share it
Top