Home » पंजाब » गुरलीन मिस इंडिया खादी पथम रनर-अप ने बयूटी विद परपज काउन जीता

गुरलीन मिस इंडिया खादी पथम रनर-अप ने बयूटी विद परपज काउन जीता

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:25 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। गुरलीन मधोक ने मिस इंडिया खादी नामक पतिष्ठित सौंदर्य पतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के दो महत्वपूर्ण खिताब- पथम रनर अप और बयूटी विद परपज हासिल किये हैं। नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में हाल ही में इस सौंदर्य पतियोगिता का भव्य समारोह हुआ था। उल्लेखनीय है कि यह कार्यत्रढम पधान मंत्री नरेंद मोदी के खादी मिशन- `खादी फॉर नेशन- खादी फॉर फैशन' के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) तथा खादी बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य था भारत में हस्तनिर्मित खादी वस्त्राsं को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में लोकपिय बनाना।मीडिया से बात करते समय गुरलीन खादी की पोशाक में आश्चर्यजनक रूप से खूबसूरत दिख रही थीं और उन्होंने अपने नग जड़ित मुकुट के साथ एक जबर्दस्त पभाव उत्पन्न किया। उन्होंने पतियोगिता के बारे में अपने अनुभव साझा किये। गुरलीन को चंडीगढ़ कीपसिद्ध पोफेशनल विज्ञापन एवं मॉडलिंग एजेंसी- एसएमसी बिज के जाने-माने फैशन फोटोग्राफर, ग्रूमिंग एसपर्ट एवं पेजेंट डायरेकटर, सुनील बंसल ने इस पतियोगिता के लिए पशिक्षित किया था।देश के 11राज्यों के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों कीलगभग 8000पतियोगियों ने इस टाइटल के लिए पतिस्पर्धा की थी। गुरुलीन कार्यकम के भव्य समापन हेतु चुने गए शीर्ष 25 पतिभागियों में से एक थी। ऑडिशन चितकारा यूनिवर्सिटी में हुआ। ग्रेंड फिनाले में मिस इंडिया खादी के सीईओ अंकुश अनामी, मिस इंडिया सुश्री कोयल राणा, जयपुर के शाही परिवार से रानी रुक्षमणि, खादी बोर्ड के सीईओ श्री अखिलेश मिश्रा, आईएएस, सहित कई पतिष्ठित व्यक्पित्व उपस्थित थे।गुरलीन ने बताया सभी खिताबों में, जिस एक खिताब ने सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया वह था बयूटी विद परपज'। गुरलीन को यौन उत्पीड़न के पति युवाओं को जागरूक करने के पयास हेतु इस टाइटल से सममानित किया गया। पहली बार आयोजित इस तरह की किसी ईवेंट में भाग लेने के बारे में बताते हुए, उन्होंने मीडिया से कहा, `मैं हमेशा एक बड़े स्तर पर देश के लिए कुछ करना चाहती थी और खादी बेंर्ड का यह मंच ऐसा करने के लिए सबसे उपयुक्प लगा।

Share it
Top