Home » पंजाब » मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से गांजा पत्ती बरामद की

मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से गांजा पत्ती बरामद की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 April 2019 2:42 PM GMT
Share Post

पवन आश्री

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की शस्त्र निरोधक टीम द्वारा जिला सोनीपत से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से लगभग सात लाख रुपये कीमत की 60 किलो 690 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई है।

पुलिस विभाग के पवक्ता ने आज यहां इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुशांत विहार दिल्ली निवासी नरेन्द, शांति नगर मुरथल निवासी महावीर उर्फ सोनू व कादीपुर बुराडक्वी दिल्ली निवासी जतिन के रुप में हुई है। पारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्पि करते हुये बताया कि इस अवैध गांजा पत्ती को उडक्वीसा से लाकर दिल्ली में सप्लाई करना था। अन्तर्राज्य बाजार में इसका मूल्य लगभग सात लाख रुपये बताया गया है। उन्होंने बताया कि शस्त्र निरोधक टीम, जो अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में अंसल प्लाजा जी.टी. रोड कुण्डली की सीमा में मौजूद थी, को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि तीन युवक स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर डी0एल0-8सी0एन0बी0-3091 में भारी मात्रा में गांजा पत्ती भरकर इधर से आने वाले है। इस पर अविलम्ब कार्यवाही करते हुये कुछ समय उपरांत उक्प नम्बर की कार को आता देख रूकने का इशारा किया। कार की तलाशी लेने पर अवैध गांजा पत्ती मिली। जिसका बाद मे वजन करने पर 60 किलो 690 ग्राम मिला।

गिरफतार आरोपियो के विरूद्ध मादक दव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया आरोपियो को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

एक अन्य घटना में, पुलिस ने पी0ओ0, बेल-जम्परें व पैरोल जम्परों की खोजबीन करते हुए महाबीर उर्फ मोनू एक उद्घोषित अपराधी को गिरफतार किया है। न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में फरार घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में दो लोगो को अवैध हथियार सहित काबू किया गया है।

Share it
Top