Home » पंजाब » किकेट मैच पर सट्टा लगाते दो लोगों को काबू किया

किकेट मैच पर सट्टा लगाते दो लोगों को काबू किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 April 2019 2:43 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (पवन आश्री)। हरियाणा पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिरसा से चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल किकेट मैच पर सट्टा लगाते दो लोगों को काबू किया गया है। पुलिस विभाग के पवक्ता ने इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, एक एलईडी, एक सेटअप बॉक्स, 14 मोबाइल फोन, एक मोबाइल अटैच चार्जर सूटकेस, 3 मोबाइल चार्जर, 2 रिमोट, एक वाईफाई सेट, एक लैपटॉप अडॉप्टर, 3 मिनी अडॉप्टर व दो रजिस्टर जिस पर करोडक्वों रुपयों के लेनदेन का विवरण है बरामद किए है। पकडक्वे गए आरोपियों की पहचान सुधीर उर्फ शंटी निवासी ग्रेवाल बस्ती सिरसा व रोहताश निवासी शिवनगर सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकडक्वे गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गैंबलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पवक्पा ने बताया कि दोनो आरोपियों को सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्रेवाल बस्ती में छापा मारकर चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चल रहे आईपीएल त्रिढकेट मैच के ऊपर इंटरनेट, एलईडी, मोबाईल फोनों व लैपटॉप के माध्यम से सट्टा खेलते हुए काबू किया। एक अन्य मामले में, पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र से भगवानदास को काबू कर उसके कब्जे से 180 नशीली पतिबंधित गोलियां बरामद की है।

Share it
Top