Home » पंजाब » लोक सभा मतदान के लिए मानवीय स्रोतों की रैंडेमाईजेशन

लोक सभा मतदान के लिए मानवीय स्रोतों की रैंडेमाईजेशन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 April 2019 2:44 PM GMT
Share Post

अश्विनी ठाकुर

जालंधर। लोक सभा मतदान को निर्विघ्न और सुचारू तरीके से करवाने के लिए मानवीय स्रोतों की योग्य तैनाती के लिए जिलाधीश कम ज़िला चुनाव अधिकारी श्री वरिन्दर कुमार शर्मा के नेतृत्व में मानवीय स्रोतों की रैंडेमाईजेशन करवाई गई। इस अवसर पर ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।जिलाधीश ने कहा कि लोक सभा मतदान केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के इलावा बैंकों,वित्तीय तौर पर संस्थानों के18000से अधिक आधिकारियों /कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी। उन्होनें कहा कि मुख्य तौर पर पोलिंग,वोटों की संख्या,सहायक स्टाफ,माईाढाs आबज़रवरें और बूथ स्तर अधिकारियों के तौर पर तैनाती की जायेगी।उन्होनें कहा कि रैंडेमाईजेशन के साथ1863पोलिंग स्टेशनों के लिए2329पोलिंग पार्टियाँ तैयार करना है। उन्होनें कहा कि9316आधिकारियों /कर्मचारियों की तैनाती प्रीजाईडिंग अधिकारी,सहायक प्रीजाईडिंग अधिकारी और पोलिंग अधिकरियों के तौर पर की जायेगी। इस के इलावा वोटों की संख्या के लिए कुल122टेबल लगाए जाएंगे।जिलाधीश ने यह भी कहा कि वोट देने वाले दिन1000से ज़्यादा माईाढाs आबज़रवरों की नियुक्ति की जायेगी। ज़िला जालन्धर में कुल15.74लाख वोटर हैं,जिस में से8.22लाख वोटर पुरुष और7.52लाख महिला मतदाता वोटर हैं,जबकि23वोटर तीसरे लिंग वाले हैं। उन्होनें कहा कि मतदान वाले दिन हर मतदाता की तरफ से अपने लोकतांत्रिक अधिकार के सही प्रयोग बिना किसी डर,लालच और भय से किये जाना यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशाशन की तरफ से पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं।इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश श्री कुलवंत सिंह और श्री जसबीर सिंह,ज़िला सूचना अधिकारी अमोलक सिंह और अन्य उपस्थित थे।

Share it
Top