Home » पंजाब » गठबंधन सरकार में सत्तासीन रहे चौकीदार जिम्मेंदार ः राजीव राजा

गठबंधन सरकार में सत्तासीन रहे चौकीदार जिम्मेंदार ः राजीव राजा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 April 2019 3:26 PM GMT
Share Post

लुधियाना-(राजकुमार)। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने अकाली-भाजपा की तरफ से ताजपुर रोड स्थित सिटी बस वर्पशाप में खराब खडक्वी बसों को पुष्प मालाएं अर्पित करने को राजनितिक ड्रामेबाजी बताते हुए कहा कि अकाली दल गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कंडम हुई बसों को मालाएं अर्पित खुद पर लगे कलंक को धोना चाहता है। उक्त आरोप यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने विधानसभा ईस्ट के वार्ड-14 में पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए लगाए। अकाली दल की तरफ से खराब बसों के लिए सांसद बिट्टू को जिम्मेंदार ठहराने पर राजीव राजा ने कहा कि सिटी बसों की खराब हालत कांग्रेस सरकार को पिछली अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार से विरासत में मिली है। बसों के स्पेयर पार्ट भी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में सता पर काबिज चौंकीदारों की मिलीभगत से ही गायब हुए हैं।

अपनी सरकार के कार्यकाल में खराब हुई बसों व चोरी हुए पुर्जो की नालायकी छुपाने के लिए आज अकाली दल ने सिटी बस सर्विस में राजनितिक ड्रामेबाजी की खेल खेला है। इस अवसर पर विनय बुद्धिराजा,गगन खन्ना,जगरुप सिंह,गगनदीप सिंह,पारस हांडा,नितिश कुमार,गुरपीत सिंह,अनुराग कुमार, रजत संघा, अमन अग्रवाल,अर्जुन सिंह,अमन मलिक,अजय मेहरा,विकास कुमार व मोनू कपूर सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Share it
Top