Home » पंजाब » के.एम.वी. में रीडर्स क्लब द्वारा पुस्तक समीक्षा पतियोगिता का आयोजन

के.एम.वी. में रीडर्स क्लब द्वारा पुस्तक समीक्षा पतियोगिता का आयोजन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 April 2019 3:28 PM GMT
Share Post

जालंधर, (अश्विनी ठाकुर)। भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर के रीडर्स क्लब द्वारा पुस्तक समीक्षा पतियोगिता का आयोजन करवाया गया। विद्यालय के स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग के अंतर्गत कार्यशील इस क्लब द्वारा जीवनी, आत्मकथा, फिक्शन, नॉन-फिक्शन आदि पर आधारित करवाई गई इस पतियोगिता का उदेश्शय छात्राओं में पुस्तपें पढक्वने की रुचि का विकास करना था ताकि वह अच्छे भाषाई गुणों को सीखने के साथ-साथ अपने विचारों का स्पष्ट रुप से पकट कर सपें। इस पतियोगिता में छात्राओं ने इनविज़िबल मैन, सिटी आफ बोन्ज़, टवीलाईट, कैनटरविले घोस्ट आदि पुस्तकों संबंधी अपने विचार पेश किए। इस मुकाबले में एम.ए. पंजाबी समैस्टर दूसरा की छात्रा गुरपीत कौर और बी.ए. इंगलिश आर्नस समैस्टर दूसरा की छात्रा इंद ने पहला स्थान हासिल किया।

जबकि बी.एस.सी. नान मैडीकल की छात्रा अंशुमन दूसरे स्थान पर रही। छात्राओं को उत्साहित और उनकी हौंसला बढक्वाने के उदेश्शय से पुरस्कार भी बांटे गए। विद्यालय पिंसीपल पो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस मौके पर विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि विभिन्न पुस्तकों में बसा हुआ साहित्य जहां इंसान के आगे समाजिक दर्पण पेश करता है वहीं साथ ही उसके स्वः भरोसे में बढक्वावा करता हुआ उसकी चिंताओं को दूर करने में भी मददगार साबित होता है। इस के साथ ही उन्होंने इस मुकाबले के आयोजन के लिए आयोजकों के पयासों की पशंसा की।

Share it
Top