Home » पंजाब » पदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान

पदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:28 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (पवन आश्री)। हरियाणा के मु?य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने राज्य में 12 मई 2019 को होने वाले 17वीं लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत पदेशवासियों से अपील की है कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार उनका सबसे महत्वपूर्ण व मजबूत हथियार है, इसलिए इसका उपयोग इस दिन आवश्य करें, क्योंकि यह मौका 5 वर्षों में एक बार आता है। श्री रंजन आज लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 16 अपैल 2019 (मंगलवार) से शुरू होने वाली नामांकन पत्रिढया की पूर्व संध्या पर पदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दे रहे थे। आज यहां जारी एक संदेश में श्री राजीव रंजन ने बताया कि मतदान का समय पातऱ 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाना अपने इस अधिकार का पयोग करने से न चूके। उन्होंने नामांकन भरने वाले उ?मीदवारों से भी अपील की है कि वे अपनी पूरी तैयारी व आवश्यक दस्तवेज के साथ पीठासीन अधिकारी के पास अपना नामांकन जमा करवाने जाएं। नामांकन जमा करने का समय पातऱ 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

चुनाव लडक्व रहे सभी उ?मीदवार व राजनीतिक पार्टी इस बात का ध्यान रखे कि 23 अपैल 2019 नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। उन्होंने बताया कि फॉर्म-ए का एक सैट व फॉर्म-बी के 10 सैट जमा करवाने होंगे। नामांकन भरने वाला उ?मीदवार पीठासीन अधिकारी के पास नामांकन भरने से पहले व बाद में शपथ ले सकता है।

Share it
Top