Home » पंजाब » नामांकन पकिया के बारे में पूर्ण जानकारी पदान करने के लिए विशेष पशिक्षण कैंप

नामांकन पकिया के बारे में पूर्ण जानकारी पदान करने के लिए विशेष पशिक्षण कैंप

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:28 PM GMT
Share Post

अश्विनी ठाकुर

जालंधर। लोक सभा मतदान के लिए 22 अपैल से नामांकण पकिया शुरू होने को दे2ाते हुए जिला पशासन ने नामांकन के दौरान ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले आधिकारियों कर्मचारियों के लिए एक विशेष पशिक्षण कैंप लगाया गया जिससे नामांकण पकिया को सुचारू ढंग से पूर्ण किया जा सके। पशिक्षण कैंप के दौरान डिप्टी कमिशनर -कम -जिक्वला चुनाव अधिकारी श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि नामांकन पकिया 22 अपैल दिन सोमवार से शुरू होगी और इच्छुक व्यक्पि 29 अपैल तक अपना, नामांकन करवा सकते हैं। नामांकन भरने का समय पातःकाल 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस के बाद नामांकन पत्रों की पडक्वताल 30 अपैल को और नामांकन वापिस लेने की आखिरी तिथि 2 मई है। उन्होने बताया कि जालंधर लोक सभा क्षेत्र लिए वोटें 19 मई को पडक्वेंगी और गिनती 23 मई को होगी। उन्होने बताया कि आधिकारियों कर्मचारियों को नामांकन पत्रों की बारीकी से पडक्वताल करने, पाथमिक पडक्वताल के बाद चैक लिस्ट तैयार करने, उ6मीदवारों को नामांकन की रसीदें देने, डमी बैलट पेपर तैयार करने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि नामांकन पत्र केवल उनकी अदालत में पाप्त किये जाएंगे और इसलिए पूर्ण बुनियादी ढांचा इस सप्ताह के अंत तक स्थापित कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि उनकी गक्वैर-उपस्थित में नामांकन पत्र एस.डी.एम.जलंधर-2 परमवीर सिंह की तरफ से पाप्त किये जाएंगे।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के लिए नामांकन पकिया की वीडीओग्राफी भी करवाई जायेगी। उन्होने आधिकारियों को न्योता दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और लगन से निभाये जिससे लोकतंत्र को निचले स्तर तक और मजक्वबूत किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरी चुनाव पकिया के दौरान आधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से ड्यूटी में किसी भी तरह की गलती बिल्कुल सहन नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर एस.डी.एम.परमवीर सिंह, मतदान तहसीलदार मनजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।

Share it
Top