Home » पंजाब » स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए चुनाव ड्यूटी से छूट के लिए स्कीनिंग

स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए चुनाव ड्यूटी से छूट के लिए स्कीनिंग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:29 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर)। जिलाधीश जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने जिन कर्मचारियों को स्वास्थ्य सम्बन्धित कोई समस्या है के लिए चुनाव डियूटी से छूट देने को विश्वसनीय बनाने के लिए मैडीकल बोर्ड का गठन किया है और इस मैडीकल बोर्ड की तरफ से इन कर्मचारियों की रेड ाढास भवन जालन्धर में बुद्धवार और पावार को मैडीकल जांच की जायेगी। जिलाधीश श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने गठित मैडीकल बोर्ड की मीटिंग की अध्यक्षीय करते कहा कि इस बात को विश्वसनीय बनाया जाये कि जिन कर्मचारियों को स्वास्थ्य की समस्या है उनको कोई परेशानी न हो। उन्होनें कहा कि जो कर्मचारी चुनाव डियूटी न करने का बहाना बना रहे हैं, उनके खिलाफ कारवाई होगी। श्री शर्मा ने कहा कि जिन कर्मचारियों की स्वास्थ्य के आधार पर चुनाव डियूटी से छूट के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं को मैडीकल बोर्ड के पास जांच के लिए भेजा जायेगा जिस पर मैडीकल बोर्ड जांच करने के बाद जानकारी देगा और चुनाव डियूटी से छूट सम्बन्धित स़िफारिश की जायेगी। उन्होंनें कहा कि यदि कोई कर्मचारी सरकार या जिला प्रशासन को चुनाव डियूटी करने में गुमराह करता पाया गया तो उस के ख़िल़ाफ चुनाव आयोग के नियमों अनुसार सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि किसी को भी चुनाव डियूटी की अनदेखी करने की आज्ञा नहीं दी जायेगी क्योंकि इससे निचले स्तर पर लोकतंत्रीय प्रािढया को मज़बूत बनाने में यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होनें कहा कि चुनाव डियूटी करना राष्ट्रीय सेवा है । इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश (जनरल) जसबीर सिंह, सहायक कमिशनर श्रीमती शायरी मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी) श्री हरिन्दरपाल सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

Share it
Top